बिलासपुर, छत्तीसगढ़। SECR की 8 ट्रेनें 6 से 11 जनवरी तक रद्द रहेंगी। विद्युतीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पढ़ें- कौन होगा भिलाई नगर निगम का नया महापौर, 70 पार्षद करेंगे मेयर और सभापति का चुनाव
बता दें कि राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन में काम होगा।
पढ़ें- शमिता शेट्टी बनेंगी बिग बॉस की विनर? साईं के दरबार में शिल्पा.. बहन की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
इसके चलते इस रूट की ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेन रद्द होने से इस रूट में सफर करने वाले रेल यात्रियों को असुविधा होगी।
7 से 11 जनवरी, 2022 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस.
पढ़ें- 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश.. इस राज्य का अहम फैसला
ट्रेन संख्या 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस व 6 से 10 जनवरी, 2022 को गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन संख्या 18239 गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 8 जनवरी 2022 को ट्रेन संख्या 12808 निजामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशन के बीच 35 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।