गाजियाबाद में सड़क का हिस्सा धंसा, दो महिलाएं जख्मी | Part of road sunken in Ghaziabad, two women injured

गाजियाबाद में सड़क का हिस्सा धंसा, दो महिलाएं जख्मी

गाजियाबाद में सड़क का हिस्सा धंसा, दो महिलाएं जख्मी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: September 27, 2020 5:26 pm IST

गाजियाबाद, 27 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में गोल पार्क हरित पट्टी से सटे नाले के पास सड़क का एक हिस्सा रविवार को धंस गया, जिससे वहां गड्ढा हो गया और उसमें गिरने से दो महिलाएं जख्मी हो गईं।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिलाएं ई-रिक्शा में लकड़ियां रख रही था जो उन्हें उस पार्क से इकट्ठा की थीं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शनि बाजार चौकी के प्रभारी नागेंद्र अत्रि ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओं को बचाया।

पुलिस ने गाजियाबाद नगर निगम को घटना की सूचना दी है।

अधिकारियों ने बताया कि निगम ने प्रभावित स्थल पर अवरोधक लगा दिए हैं ताकि सड़क की मरम्मत होने तक कोई वाहन वहां नहीं जाए।

नगर निगम के जल कल विभाग के महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि सड़क धंसने से वहां छह फुट लंबा और चार फुट चौड़ा गड्ढा बन गया है।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)