आज देश भर में परशुराम जयंती की धूम है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले की महू तहसील स्थित जानापाव गांव पहुंचकर प्रदेश की रक्की व खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की।इसके साथ ही साथ सीएम ने मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही परशुराम जयंती स्थली को पर्यटन स्थली के रूप में विकसित करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने भगवान श्री परशुराम जी जयंती पर आज इंदौर जिले की महू तहसील स्थित जानापाव पहुंचकर पूजन-हवन कर प्रदेश की तरक्की व खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/sZSq7vwLSG
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 18, 2018
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन कैलाश विजयवर्गीय के साथ साथ कई मंत्रियो ने भी पूजा में हिस्सा लिया। आपको बता दे कि जानापाव महर्षि जमदग्रि की तपोभूमि तथा भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। इस स्थान का अपना एक धार्मिक महत्व है यह भी कहा जाता है कि जानापाव में जन्म के बाद भगवान परशुराम शिक्षा ग्रहण करने कैलाश पर्वत चले गए थे।
web team IBC24