तोते ने छीना चैन.. थाने में हुआ पेश | Parrot snatched away

तोते ने छीना चैन.. थाने में हुआ पेश

तोते ने छीना चैन.. थाने में हुआ पेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: July 23, 2020 6:56 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले एक तोते ने दो पक्षों के बीच विवाद करवा दिया। तोते से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया। मामला सीतामऊ क्षेत्र का है, जहां छोटी पतलासी गांव के चेतन का पालतू तोता पिंजरे से फरार हो गया।

लॉकडाउन पर सियासत ऑन || और देखिए 12 बजे तक की दूसरी बड़ी खबरे

लॉकडाउन पर सियासत ऑन || और देखिए 12 बजे तक की दूसरी बड़ी खबरे

Posted by IBC24 on Wednesday, July 22, 2020

 

पढ़ें- बिलासपुर में युवकों की गुंडागर्दी, लोगों को चाकू दिखाकर गाड़ियों में की तोड़फोड़.. वीडियो वायरल

तोते के फरार होते ही चेतन ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसका तोता गांव के ही राजराम के घर में है फिर क्या था चेतन अपना तोता वापस लेने पहुंचा लेकिन राजराम ने देने से इंकार कर दिया।

पढ़ें- राजधानी सहित कई इलाकों में हो रही बारिश, रायपुर…

मामला तू तू मैं मैं और हाथापाई तक आ पहुंचा। राजराम का कहना था कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था जिसे उन्होंने पाला है।

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी, पिता को ले जाने की लगाई थी गुहार

अब इस बात का सबूत किसी के पास नहीं था कि तोता किसका है तो मामला बढ़ते बढ़ते थाने पहुंच गया जहां थानेदार ने तोते को थाने में हाजिर होने का फरमान सुनाया। इसके बाद तोते को थाने में अपनी आमद देनी पड़ी और तोताराम ने अपने पुराने मालिक को पहचान लिया।

 
Flowers