संसदीय सचिव की गाड़ी फंसने का मामला, DFO और 2 SDO को खराब सड़क निर्माण की जांच का जिम्मा | Parliamentary Secretary's car stuck, DFO and 2 SDOs have the responsibility of investigating bad road construction

संसदीय सचिव की गाड़ी फंसने का मामला, DFO और 2 SDO को खराब सड़क निर्माण की जांच का जिम्मा

संसदीय सचिव की गाड़ी फंसने का मामला, DFO और 2 SDO को खराब सड़क निर्माण की जांच का जिम्मा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 18, 2021 9:31 am IST

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले में IBC24 की खबर एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है। संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज की गाड़ी फंसने के मामले में जांच दल गठित की गई है।

पढ़ें- 100 रुपए में 100 यूनिट मिले बिजली.. पूर्व सीएम की मांग- बिल से आम आदमी परेशान.. इस पर ध्यान दे सरकार

खराब सड़क निर्माण की जांच की जाएगी। 3 सदस्यीय टीम में कोरिया के डीएफओ, और मनेंद्रगढ़ के दो एसडीओ मामले की जांच कर रहे हैं। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार से ज्याद…

राजपुर वन परिक्षेत्र के मुर्गी अंडा पारा से मन्दरीडांड़ तक 7 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क में घटिया निर्माण की शिकायत मिलने के बाद संसदीय सचिव ने 11 जुलाई को सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पढ़ें- मंत्रालय के कर्मचारियों का हल्ला बोल, एरियर, वेतन व…

उसी समय उसी घटिया सड़क में उनकी सरकारी गाड़ी फंस गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत करते हुए ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया था।

 

 
Flowers