पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीडियो, हनीट्रैप में एक भी कांग्रेस नेता नही, पूरा भाजपा सरकार का है खेल | Panchayat Minister said, I have secretly seen the video, not a single Congress leader in the honeytrap

पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीडियो, हनीट्रैप में एक भी कांग्रेस नेता नही, पूरा भाजपा सरकार का है खेल

पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीडियो, हनीट्रैप में एक भी कांग्रेस नेता नही, पूरा भाजपा सरकार का है खेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 3, 2019 2:22 pm IST

सिंगरौली। एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने हनी ट्रैप मामले में कहा कि हनीट्रैप मामले में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं है पूरा भाजपा सरकार का खेल है। पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस वक्त के सबसे चर्चित हनीट्रैप मामले के कुछ वीडियो छुप छुपा कर देखे हैं ये हम नहीं कह रहे बल्कि मंत्री जी खुद इस बात को मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें — महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा बरपा तो…भाग खड़े हुए अन्य अधिकारी..ये थी वजह

इस मामले पर मंत्री का कहना है कि हनीट्रैप मामले के कुछ वीडियो मैंने इधर उधर से देखे हैं जिसमें सिर्फ भाजपा के लोग दिख रहे हैं। उसमे कोई भी कांग्रेस का नेता नहीं है। सिंगरौली जिले जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने सिंगरौली पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने हनी ट्रेप मामले में कहां की हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं है यह सब भाजपा सरकार का खेल है।

ये भी पढ़ें — नान घोटाला : सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुन…

पिछली सरकार के मंत्री नेता पूर्व मुख्यमंत्री तक की चर्चा सामने आई है जिस तरह से वीडियो इधर उधर से देखने को मिले हैं उन्हीं के लोग शामिल हैं यह चरित्र भी भारतीय जनता पार्टी का है।राघवजी से लेकर बहुत सारे उदाहरण हैं कांग्रेस में गांधीवादी चरित्र के लोग हैं।

ये भी पढ़ें —  एक ही जमीन को चार बार 4 लोगों को बेचने का अनोखा माम…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/o_Rxj0SGtD0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers