बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी पाठ के किसान नाशपाती की खेती के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। नाशपाती के लिए उपयुक्त जलवायु के चलते ही यहां के किसान इसकी खेती कर रहे हैं।
पढ़ें-राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन,समारोह में शामिल राज्यपाल आनंदी बेन की नदियों को प्रदूषणमुक्त रखन…
पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण ने एक प्रयोग के तौर पर किसानों को नाशपाती की खेती के लिए प्रेरित किया था। उद्यान विभाग की मदद से ये प्रयोग काफी सफल रहा। किसानों को इससे काफी फायदा भी होने लगा, लेकिन कलेक्टर के जाने के बाद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में किसान नाशपाती की खेती नहीं कर पा रहे हैं।
पढ़ें-जोगी के गढ़ में किसान सम्मेलन का आयोजन, सीएम बघेल और चरणदास महंत कर…
वे सिर्फ बचे हुए पौधों की ही रखवाली कर रहे हैं। बता दें, कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ बलरामपुर ज़िले में ही नाशपाती की खेती होती है। सामरी पाठ में नाशपाती की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु है, क्योंकि ये इलाका समुद्र तल से क़रीब नौ सौ फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां नाशपाती के करीब 12 बगीचे हैं।