नक्सली को पकड़ने वाले 15 पुलिस कर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किए आदेश | Out of turn promotion of 15 police personnel caught by naxalites, Home department issued orders

नक्सली को पकड़ने वाले 15 पुलिस कर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

नक्सली को पकड़ने वाले 15 पुलिस कर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 14, 2020 3:31 pm IST

भोपाल। नक्सली बादल उर्फ कोसा मरकाम को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। 15 पुलिसकर्मियों को गृह विभाग ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। 17 सितंबर को नक्सली बादल को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें:बेमौसम बारिश ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, खुले में रखा धान भीगा, तापमान में आयी ग…

गौरतलब है कि नक्सली पर आठ लाख रुपए का इनाम था। ASI विपिन खलको को SI बनाया गया है, 4 प्रधान आरक्षकों को ASI के पद पर प्रमोट किया गया है, 10 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पद पर प्रमोशन मिला है। प्रधान आरक्षक राजेश, महेंद्र सिंह, अखिलेश तोमर, सोन सिंह ASI बनाए गए है।

ये भी पढ़ें: कल से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं होगी ऑनलाइन क्लासेस, प…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers