शौचालय निर्माण के करोड़ों रूपए गबन करने वाले इन 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश

शौचालय निर्माण के करोड़ों रूपए गबन करने वाले इन 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश

  •  
  • Publish Date - January 14, 2020 / 07:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

जांजगीर-चाम्पा। जिले में शौचालय की लाखों की राशि गबन करने वाले सरपंच और सचिव के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने जनपदों के सीईओ को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिले की 9 ग्राम पंचायत हैं, जिनके सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप केस में आरती दयाल से आईटी दफ्तर में पूछताछ, IAS अफसर से 1 करोड़ रुपए लेने का आरोप

इसमें जैजैपुर जनपद क्षेत्र की हसौद, मलनी, सलनी, गाड़ामोर पंचायत, नवागढ़ जनपद के कचन्दा, सिंघुल, भैसमुड़ी, बलौदा जनपद के महुदा और डभरा के धुरकोट पंचायत के सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर कराने आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: मंत्री जीतू पटवारी का बयान, कहा- देश महंगाई और अर्थव्यवस्था पर बहस …

इन 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव ने कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये शौचालय की राशि का गबन किया गया है, जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इन 9 ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिवों के खिलाफ 3 दिनों के भीतर एफआईआर के जनपदों के सीईओ को दिया गया है।

ये भी पढ़ें: MLA कुणाल चौधरी का बड़ा बयान, कहा- प्रज्ञा ठाकुर के पास है मारक शक्…