ओपन स्कूल परीक्षा, 10वीं और 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट का वितरण, दो दिन के अंदर केंद्र में करना होगा जमा | Open School Examination

ओपन स्कूल परीक्षा, 10वीं और 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट का वितरण, दो दिन के अंदर केंद्र में करना होगा जमा

ओपन स्कूल परीक्षा, 10वीं और 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट का वितरण, दो दिन के अंदर केंद्र में करना होगा जमा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 8:26 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षाएं इस वर्ष असाइनमेंट पद्धति से संपन्न कराई जा रही है। जिन जिलों में 22 जुलाई से 6 अगस्त तक लॉकडाऊन था वहां भी कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरण का कार्य आज से प्रारंभ किया गया।

पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने अमेरिका में लगे ..

7 अगस्त तक कक्षा 12वीं के 51 हजार 103 विद्यार्थियों को असाइनमेंट वितरित किया गया और 37 हजार 386 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के 39 हजार 473 विद्यार्थियों को असाइनमेंट का वितरण किया गया।

पढ़ें- गंभीर स्थिति होने पर ही कोरोना मरीजों को सरकारी…

कक्षा 10वीं के 22 हजार 412 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया। विद्यार्थी असाइनमेंट प्राप्त करने के दो दिवस में अपना असाइनमेंट लिख कर परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।

पढ़ें- डीएलएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्या.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश अपने परीक्षा केन्द्रों से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सके, वे 17 अगस्त से 22 अगस्त केे राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिषद पेंशनबाड़ा रायपुर या छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर www.cgsos.co.in से असाइनमेंट डाउनलोड करके ए-4 साईज के कागज पर उत्तर लिखकर अपने परीक्षा में 22 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।

 
Flowers