मरवाही में अजीत जोगी ही लड़ेंगे चुनाव, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता - अमित जोगी | Only Ajit Jogi will contest in Marwahi, no one can replace him - Amit Jogi

मरवाही में अजीत जोगी ही लड़ेंगे चुनाव, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता – अमित जोगी

मरवाही में अजीत जोगी ही लड़ेंगे चुनाव, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता - अमित जोगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 12, 2020 9:03 am IST

रायपुर। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का एक भावुक बयान सामने आया है।​ जिसमें ताजा राजनीतिक उठापटक पर अमित जोगी ने कहा है कि राजनीति के प्रश्नों का अभी जवाब नहीं दूंगा। उन्होने कहा कि अभी अजीत जोगी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें: 15 जून से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा कान्हा नेशनल पार्क, तैयारी में जुटा पार्क प्रबंधन

इसके साथ ही उन्होने मरवाही उपचुनाव में ख़ुद की दावेदारी के सवाल पर कहा कि मरवाही से कोई और नहीं अजीत जोगी ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि मरवाही में अजीत जोगी की जगह कोई नहीं ले सकता है।

ये भी पढ़ें: मौसम बदलने से हुआ बड़ा हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

बता दें कि जेसीसीजे प्रमुख अ​तीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट खाल हो गई है जहां अब उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वहीं मरवाही से कई जोगी समर्थक अब पाल बदल कर कांग्रेस भी ज्वाइन करने में लगे हैं। इसके साथ ही जेसीसीजे के कांग्रेस के में विलय को लेकर भी चर्चाएं चल निकली हैं।

ये भी पढ़ें: बदलाव: सीएम बघेल अब दोपहर 2 बजे मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, विभाग…

 
Flowers