Library-Coaching Classes Sealed: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लाइब्रेरी-कोचिंग क्लासेस सील करने के बाद से अब MPPSC स्टूडेंट्स के सामने नया संकट देखने को मिल रहा है। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें कि आज भी कई लाइब्रेरी-कोचिंग सील है। ऐसे में MPPSC छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस और रिवीजन उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ऑफलाइन रिवीजन भी बंद हो गए हैं।
वहीं अगले महीने सितंबर में एमपीपीएससी 2024 की मेंस परीक्षा होनी है। लाइब्रेरी-कोचिंग सील हो जाने के बाद से छात्र परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि इससे छात्रों की तैयारी पर बुरा असर पड़ रहा है। अधिकतर छात्रों को सेल्फ स्टडी करनी पड़ रही है। जब कोचिंग चल रही थी तो स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा क्लास भी लेते थे साथ ही जो नोट्स होते हैं उन नोट्स का भी रिवीजन करते थे। लेकिन अब कोचिंग और लाइब्रेरी बंद होने से ऐसा कुछ नहीं हो पा रहा है। इस समस्या पर MPPSC स्टूडेंट बोल रहे कि सितंबर माह में मेंस का एग्जाम कैसे देंगे?
Library-Coaching Classes Sealed: गौरतलब है कि दिल्ली की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में बारिश का पानी भरने की वजह से तीन युवाओं की जान चली गई थी। इसके बाद देश भर के कोचिंग संस्थानों में सुविधाओं और संसाधनों से जुड़ी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी के तहत इंदौर में भी प्रशासन के आदेश पर कोचिंग की जांच शुरू हुई है और लाइब्रेरी-कोचिंग क्लास सील कर दिए गए हैं।