Online application process started for bus permit, only online will be

बसों के परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे एप्लीकेशन

बसों के परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे एप्लीकेशन Online application process started for bus permit, only online will be accepted Applications

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 24, 2021/6:34 pm IST

Online application process started for bus permit
रायपुर, 24 अगस्त 2021/ परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार बसों के परमिट संबंधी कार्याें का सुचारू रूप से संचालन और सरलीकरण करते हुए विभागीय वेबसाईट parivahan.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पढ़ें- IIT और मेडिकल के लिए रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग शुरू, कोटा और दिल्ली के एक्सपर्ट शिक्षक पढ़ाएंगे

इससे लोगों को कार्यालय आना नहीं पड़ेगा और अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं बढ़ने से कोविड-19 (कोरोना) वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा।

पढ़ें- कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतर क्यों.. हाईकोर्ट ने पूछे सवाल

बस परमिट संबंधी आवेदन लोगों द्वारा आॅनलाईन किसी भी समय किया जा सकता है, जिससे समय की बचत भी होगी। अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में नवीन स्थायी अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन 24 अगस्त से केवल आॅनलाईन स्वीकार किए जाएंगे।

पढ़ें- शिवसेना सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राणे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की 

निर्धारित की गई प्रक्रिया से नवीन अनुज्ञापत्र के आवेदकगण कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के बजाय सीधे आॅनलाईन अपलोड कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक रूप से कार्यालय-आने-जाने से बचत होगी।

पढ़ें- कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद से फैन ने ट्वीट कर मांगे 1 करोड़, एक्टर ने दिया ऐसा.. जवाब.. आप भी देखें