रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने ‘सूरजपुर कलेक्टर थप्पड़ केस’ के पीड़ित युवक को नया मोबाइल गिफ्ट करने के निर्दश दिए हैं। जिला प्रशासन को युवक को मोबाइल भेंट करेगा।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 23, 2021
पढ़ें- युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा हटाए …
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि कि सूरजपुर में कलेक्टर ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और इस दौरान युवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की पूर्ति के रूप में उसे नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए। इससे पहले युवा कांग्रेस ने भी युवक को मोबाइल गिफ्ट करने का ऐलान कर चुकी है।
पढ़ें- भारत में 1 दिन में 3.55 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के
बता दें कि सीएम ने ट्वीट में लिखा कि ‘सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।’
पढ़ें- पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायक…
Read More News: अस्पताल जा रहे युवक को कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़, मचे बवाल के बाद मांग…
इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए गौरव कुमार सिंह सूरजपुर के नए कलेक्टर होंगे, रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित किया गया है, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
पढ़ें- बारात आने से 1 दिन पहले उठी युवती की अर्थी.. शादी स…
छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है।