नया रायपुर स्थित मंत्रालय में स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के अनुभाग अधिकारी बनवारी लाल कटारे की मंत्रालय भवन के तीसरे माले से गिर कर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इतनी ऊंचाई से गिरने से बनवारी लाल के सर पर गंभीर चोटे आई, उन्हें पहले मंत्रालय के पास ही बनाए गए दस बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां कोई चिक्तिसा सुविधा होने के होने के कारण बनवारी लाल को इलाज नहीं मिल सका, और खून लगातार बहता गया।
छत्तीसगढ़: इस विभाग के 1999 खाली पदों पर निकलने वाली है भर्तियां, रहें तैयार
उन्हें अंबेडकर अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी मौत हो गई। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि वे हादसे की वजह से नीचे गिरे या उन्होने आत्महत्या की है। साथी कर्मचारियों के मुताबिक कुछ माह पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग में DPC हुई थी लेकिन बनवारी लाल का प्रमोशन नहीं किया गया। जबकि उनके जूनियर साथियों का प्रमोशन हो गया।
गुजरात के बाद अब राहुल का मिशन छत्तीसगढ़, जनवरी में दौरे पर
इससे बनवारी लाल बहुत परेशान थे, इस वजह से उनके आत्महत्या कर लेने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। इस मौत की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। विपक्षी विधायकों ने कहा कि मंत्रालय के अस्पताल में अगर इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बचा ली जाती।
वेब डेस्क, IBC24