मध्यप्रदेश में 2715 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 524 मरीज हुए स्वस्थ तो 145 की हुई मौत | Number of corona patients reached up to 2715 in Madhya Pradesh, 524 patients became healthy and 145 died

मध्यप्रदेश में 2715 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 524 मरीज हुए स्वस्थ तो 145 की हुई मौत

मध्यप्रदेश में 2715 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 524 मरीज हुए स्वस्थ तो 145 की हुई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: May 1, 2020 4:00 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2715 हो गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 145 तक हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 524 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से की बात, राजधानी रायपुर को रेड जोन से हटाने की मांग

राजधानी भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 526 हो गई है, वहीं उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 147 हो गया है। इंदौर में 1515 मरीजों में 72 की मौत हो चुकी है जबकि 177 ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शासकीय कर्मचारियों ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, सीएम र…

पूरे आंकड़े यहां देखिए—