अब डेढ़ नहीं दो रुपए किलो में गोबर खरीदेगी सरकार, भूपेश कैबिनेट ने लगाई मुहर | Now the government will buy cow dung for not one and a half rupees per kg, Bhupesh Cabinet approved

अब डेढ़ नहीं दो रुपए किलो में गोबर खरीदेगी सरकार, भूपेश कैबिनेट ने लगाई मुहर

अब डेढ़ नहीं दो रुपए किलो में गोबर खरीदेगी सरकार, भूपेश कैबिनेट ने लगाई मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : July 14, 2020/12:38 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके राजधानी रायपुर निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिमण्डलीय समिति द्वारा गोठान ग्राम में पशुपालकों से 1.50 रूपए प्रति किलो की दर से गोवंशी और भैसवंशी मवेशियों के गोबर क्रय की अनुशंसा की गई थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में गोबर के क्रय की दर को 2 रूपए प्रति किलो परिवहन व्यय सहित करने का अनुमोदन किया गया।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्रियों के साथ अटैच किए गए संसदीय सचिव, देखिए किसे कहां म…

प्रदेश में स्थापित गोठान में गोवंशीय और भैसवंशीय पशुपालक से गोठान समितियों के माध्यम से गोबर क्रय कर उससे वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जाएगा। इससे जैविक खेती को बढ़ावा के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर, गौपालन एवं गौ-सुरक्षा को प्रोत्साहन, खुली चराई पर रोक, द्विफसली क्षेत्र के विस्तार के साथ ही पशुपालको को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें: भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले, सीधी भर्ती के सभी पदों में 3 वर्ष की प…

राज्य के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम – नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के स्वीकृत गोठानों को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ का अनुमोदन किया गया। प्रदेश में हरेली पर्व से इस योजना की शुरूआत होगी। प्रदेश में अब तक 5300 गोठान स्वीकृत किए जा चुकें है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुकें हैै। जहां से इस योजना की शुरूआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जुलाई से नवंबर तक ​प्रति राशन कार्ड मिलेगा 5 किलो मुफ्त चावल, राशनक…

योजना में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का सहकारी समितियों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर किसानों को 8 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किए जाने के साथ ही लैम्पस एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अल्पकालीन कृषि ऋण के अंतर्गत सामग्री घटक में जैविक खाद (वर्मी कम्पोस्ट) को शामिल करने का अनुमोदन किया गया।