रायपुर। राज्य के 21जिलों मे कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए 7 और 8 जनवरी को माॅक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। पूर्व में 7जिलों में इसका ड्राय रन हो चुका है। इस संबंध में राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
माॅक ड्रिल हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है। इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा। माॅक डिल के दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किया जाना है। 6 और सात जनवरी को सभी आवश्यक तैयारियां जैसे स़त्र स्थल का चयन,लाभार्थियों का चयन ,कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना ,कोल्डचेन प्वांइट को वैक्सीन भेजना,एप में सत्र तैयार करना ,टीकाकरण स़त्र स्थल में पर्यवेक्षक नियुक्त करना ,टीकाकर्मीदल द्वारा कोविन का उेेपयोग कर लाभार्थियों का टीकाकरण की स्थिति दर्ज करना आदि कार्य किए जाएंगे।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगने के 48 घंटे बाद पुर्तगाल की महिल…
माॅक ड्रिल 7 और 8 जनवरी को चिंन्हांकित जिलों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी। इसकी रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को प्रेषित की जाएगी। राज्य स्तरीय मानिटरिंग टीम द्वारा माक ड्रिल के पूर्व एवं इस दौरान स़़त्र स्थल का निरीक्षण किया जाएगा।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने जांजगीर के किसान सम्मेलन में 1082.42 …
बालोद,बलोदाबाजार ,बेमेतरा ,धमतरी गरियाबंद जांजगीर चांपा कवर्धा कोरबा महासमुंद मुंगेली रायगढ़ मे 8 जनवरी तथा बलरामपुर,बीजापुर दंतेवाड़ा,जशपुर,कांकेर,कोंडागांव,कोरिया,नारायणपुर,सुकमा और सुरजपुर में 7 जनवरी को माॅक ड्रिल आयोजित किया जाएगा।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
6 hours ago