अब इस वाट्सएप नंबर में करिए आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायत, फौरन होगी कार्रवाई | Now complain to Anganwadi centers in this WhatsApp number, action will be taken immediately

अब इस वाट्सएप नंबर में करिए आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायत, फौरन होगी कार्रवाई

अब इस वाट्सएप नंबर में करिए आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायत, फौरन होगी कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: August 24, 2019 2:52 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के निर्देश पर एक वॉट्सएप नंबर जारी किया गया है। अब इस मोबाइल नंबर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की शिकायत वाट्सएप नंबर पर की जा सकेगी।महिला बाल विकास विभाग ने संचालन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए ये नंबर जारी किया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को आज UAE सरकार सर्वोच्च नागरिक सम्मान से करेगी सम्मानित, इन मामलों पर होगी 

बता दे कि जिले में वॉट्सएप नम्बर 8305272254 पर आंगनबाड़ी केंद्रों की लापरवाही की शिकायत दर्ज की सकेगी। शिकायत के आधार पर आंगनबाड़ियों केंद्रों पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। अब किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता की फोटो या फिर वीडियो भेजकर शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अमन देखकर पाकिस्तान हताश, माहौल बिगाड़ने की हर कोशिश नाकाम

 
Flowers