जबलपुर। प्रदेश में अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई ना करने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है। अदालत की अवमानना का नोटिस मुख्य सचिव एसआर मोहंती और DGP वीके सिंह के खिलाफ जारी किया गया है। इनके साथ ही पीएस नगरीय प्रशासन संजय दुबे और WCR के GM अजय विजयवर्गीय समेत जबलपुर के कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त को भी नोटिस जारी किया गया है।
जबलपुर हाईकोर्ट ने इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। बता दें कि प्रदेश में अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिम्मेदार लोगों को अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
दायर याचिका में कहा गया है कि HC के आदेश के बाद भी अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही होर्डिंग्स के लिए प्रदेश में मास्टर प्लान के खिलाफ सड़कों की चौड़ाई भी घटाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अब 4 हफ्तों बाद अगली सुनवाई होगी।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/uFRiger6lgI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
7 hours ago