नीतीश ने बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया | Nitish conducts aerial survey of five flood affected districts

नीतीश ने बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

नीतीश ने बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 6, 2021/2:31 pm IST

पटना, छह जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर, नरकटियागंज, गौनाहा, चनपटिया एवं मझौलिया, पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली, रामगढ़वा, छौड़ादानो, बंजरिया, चिरैया, ढाका, पताही एवं मधुबन, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट, कटरा एवं औराई तथा सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बैरगनिया तथा शिवहर जिले के तीन प्रखण्डों का हवाई सर्वेक्षण किया।

हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार शुरु से ही अधिक बारिश के कारण कई जगह बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ दिन के लिए आंखों का इलाज कराने दिल्ली गया था। लौटने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने के लिये हमने पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है। कल बाढ़ प्रभावित और तीन जिलों का जायजा लूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सर्वेक्षण के दौरान नदियों की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। हमारी प्राथमिकता में यह काम सबसे ऊपर है।’’

हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस एवं मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार भी मौजूद थे।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)