रायपुर, छत्तीसगढ़। नाईजीरियन गैंग ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर की फर्जी मेल आईडी बनाकर कई डॉक्टरों से वसूली की कोशिश की।
पढ़ें- बुरी खबर, कोई गारंटी नहीं की चीन के साथ तनाव बढ़ने पर ट्रंप भारत का…
एम्स के ही साथी डॉक्टरो को मेल भेजकर पैसों की मांग की जा रही थी। एम्स डायरेक्टर को जब साथी डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने आमानाका थाने में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पढ़ें- चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से लद्दाख पहुंचने के घंटे होंगे कम
इससे पहले भी करीब आधा दर्जन लोगों का सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के साथ साथ एक्सीडेंट का हवाला देकर मोटी रकम वसूल चुके हैं।