नौकरी लगाने का झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा वसूलने वाला एनजीओ संचालक गिरफ्तार

नौकरी लगाने का झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा वसूलने वाला एनजीओ संचालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 19, 2018 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एनजीओ संचालक को पकड़ा है। आदिम जाति कल्याण विभाग से संचालित एनजीओ का संचालक शंकर लाल साहू अब तक 22 लोगों को एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुका है। टिकरापारा की महिला को उसने हॉस्टल अधीक्षिका बनाने का झांसा देकर 10 लाख रूपए वसूले थे। 

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल ने शुरू की ‘विकास’ की खोज यात्रा’, रमन को भेजा न्यौता

रायपुर के टिकरापारा थाने में परवीन मिर्जा नाम की महिला ने शिकायत की कि अमीनपारा के शंकरलालू साहू ने बड़े अधिकारियों और मंत्रियों तक अपनी पहुंच बताकर हॉस्टल अधीक्षिका बनवाने का झांसा दिया और अलग-अलग किश्तों में 10 लाख रुपए वसूल लिए थे। उसने नौकरी नहीं लगने की स्थिति में पैसे वापस करने का वादा किया था, और बकायदा 10 लाख रूपए पोस्ट डेटेड चेक भी दिया था। इसके बाद से उसने फोन उठाना बंद कर दिया था। चेक भी बाउंस हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शंकर साहू की तलाश की और मुखबिर की सूचना पर उसे पुरानी बस्ती से गिरफ्तार किया गया। उसने 22 लोगों से करोड़ रुपये ठगी करने की बात कबूली है। अपनी पहुंच बताकर वो बेरोजगारों को झांसे में लेता और फिर उन्हें हास्टल अधीक्षिका और चपरासी की नौकरी दिलाने का लालच देकर पैसे ठग लिया करता।

वेब डेस्क, IBC24