प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, 10 मई को 64 हजार से अधिक सैंपलों की जांच.. 11.42 लाख लोगों को दी गई दवाओं की किट | New record of Corona investigation in the state, more than 64 thousand samples examined on May 10

प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, 10 मई को 64 हजार से अधिक सैंपलों की जांच.. 11.42 लाख लोगों को दी गई दवाओं की किट

प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, 10 मई को 64 हजार से अधिक सैंपलों की जांच.. 11.42 लाख लोगों को दी गई दवाओं की किट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 12:54 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 11 लाख 42 हजार 358 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है।

पढ़ें- गंगा में बह रहीं लाशें, बक्सर, गाजीपुर और बलिया से 40 से ज्यादा शव ..

इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।

पढ़ें- डिस्चार्ज होने और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए RTPCR टेस्ट जरूरी नहीं,..

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले चार लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले चार लाख 94 हजार 796 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है। मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले एक लाख 72 हजार 802 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं।

पढ़ें- मई के आखिर तक लागू रहेगा लॉकडाउन? बुधवार को कैबिनेट बैठक में होगा अ…

10 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 64 हजार से अधिक सैंपलों की जांच

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 10 मई को रिकॉर्ड 64 हजार 809 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है।

पढ़ें- 5 मिनट की हो गई देरी.. थम गई 11 मरीजों की सांसें.. सीएम जगमोहन रेड्…

10 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 9993, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 125, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 049, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 14 हजार 418 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 494 सैंपलों की जांच की गई है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers