किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु | New initiative to make farmers self-reliant, CM Bhupesh Baghel said that do not understand cow dung

किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु

किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : December 7, 2019/2:26 pm IST

भिलाई। देशभर में नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को नई पहचान दिलाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब किसानों को स्वावलंबी बनाने की एक नई पहल करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेस्ट से बेस्ट बनाने का किसानों को मूल मंत्र दिया है। और किसान इस दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें —प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस वार्ड-ब्लॉक अध्यक्षों के साथ की बैठक, नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को गौठानों में पैरा दान करने के साथ-साथ गोबर के प्रयोग को भी बढ़ावा देने की अपील की है। सीएम ने किसानों से कहा है कि गोबर आज किलोग्राम में बिक रहा है जिससे जैविक खेती में वर्मी कंपोस्ट और गोबर के दिए बनाए जा रहे हैं। जो मार्केट में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं अब प्रदेश के किसानों से सरकार 10 रूपए किलो में गोबर भी खरीदेगी।

यह भी पढ़ें — भिलाई स्टील प्लांट में फिर हुआ हादसा, क्रेन का बकेट ​गिरने से ठेका …

सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अब इसे बेकार न समझे, अब यह बाजार में बिकने वाली वस्तु बन गई है, इसलिए अपने पशुओं को उचित चारा और देखरेख करें। गोबर से किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी । गोबर से बनने वाले कंडे से मुक्तिधाम में लकड़ी की कमी को दूर किया जा रहा है, साथ ही खाद बनाकर बाजार में सप्लाई की जाएगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gRCsOEObzxA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>