छत्तीसगढ़ में बढ़े 16 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 330, देखिए प्रदेश की ताजा​ स्थिति | New corona patients increased in Chhattisgarh, number of active cases increased to 331, see latest state of the state

छत्तीसगढ़ में बढ़े 16 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 330, देखिए प्रदेश की ताजा​ स्थिति

छत्तीसगढ़ में बढ़े 16 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 330, देखिए प्रदेश की ताजा​ स्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: May 30, 2020 12:53 pm IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में फिर से कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके पहले आज एक मरीज स्वस्थ हो गया है जिसे डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने पर जेपी नड्डा का संबोधन, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता वर्…

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में जो 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, 16 केस चिरमिरी में पाए गए हैं, 16 लोग चिरमिरी के आईटीआई में क्वारेटीन किये गए थे, वहीं इनमें 1 मरीज 13 साल की पॉजिटिव पाई गई है, जिले में अब कुल एक्टिव केस 26 हो गए हैं। जिले से 1 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन सभी को अम्बिकापुर रेफर करने की तैयारी में लगा हुआ है। सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने मेक इन छत्तीसगढ़ ऑटोमेटिक सेनिटाइजर वितरण मशीन ‘जीवराखन…

ये मरीज किन क्षेत्रों से हैं इसकी भी जानकारी मिली है, जिनमें से डोमनहिल से 8, गोदरीपारा-1, सोनामनी-2, बड़ीबाजार-1, हल्दीबाड़ी-3, पोड़ी से एक मरीज सामने आया है।

ये भी पढ़ें: राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक पाॅजिटिव मरीज हुआ स्वस्थ, क…

 
Flowers