लापरवाही ही हद! अस्पताल की मर्च्युरी में महीनों से स्ट्रेचर पर रखा शव हुआ कंकाल में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो | Negligence is the limit! Videos have been circulating of the skeletons,

लापरवाही ही हद! अस्पताल की मर्च्युरी में महीनों से स्ट्रेचर पर रखा शव हुआ कंकाल में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो

लापरवाही ही हद! अस्पताल की मर्च्युरी में महीनों से स्ट्रेचर पर रखा शव हुआ कंकाल में तब्दील, वायरल हो रहा वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 7:38 am IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक मानवता को तार—तार कर कर देने वाली घटना सामने आयी है। इंदौर एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में एक माह से स्ट्रेचर पर एक शव रखा हुआ था। लापरवाही हद तो तब हो गई जब यह शव स्ट्रेचर पर रखे रखे कंकाल में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ें:सत्र से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

इस घटना ने एमवाय अस्पताल के मर्च्युरी की बड़ी लापरवाही को उजागर किया है, लापरवाही के चलते ही यह शव कंकाल में तब्दील हो गया। इस कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:वर्चुअल और एक्चुअल दोनों तरीके से विधायक होंगे शामिल, उधर पूर्व सीए…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers