नक्सलियों ने फिर खेला 'खूनी खेल', पुलिस में भर्ती हुए अपने पूर्व साथी को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया भी | Naxals kill their ex-partner who was admitted to police in Bijapur

नक्सलियों ने फिर खेला ‘खूनी खेल’, पुलिस में भर्ती हुए अपने पूर्व साथी को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया भी

नक्सलियों ने फिर खेला 'खूनी खेल', पुलिस में भर्ती हुए अपने पूर्व साथी को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया भी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: January 29, 2021 10:32 am IST

बीजापुर, 29 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने नक्सली गतिवधि छोड़ पुलिस में भर्ती हुए अपने पूर्व साथी को मारने के बाद शव को जला दिया।

पढ़ें- सेना में 1800 महिलाओं की भर्ती शुरू, मध्यप्रदेश, छत…

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांगला थानाक्षेत्र के खोत्रपाल गांव में बृहस्पतिवार शाम नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कॉन्स्टेबल सोमदू राम पोयाम उर्फ मल्लेश पर धारदार हथियार से हमला किया।

पढ़ें- महिलाओं के साथ मारपीट का मामलाः APP कार्यकर्ताओं के…

उन्होंने बताया कि इस हमले में पोयाम का भाई भी कथित रूप से शामिल था जो इलाके में माओवादियों का जन मिलिशिया कमांडर है। अधिकारी के अनुसार 2014 में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) छोड़कर पोयाम डीआरजी में भर्ती हो गया था और वह यहां तैनात था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख नहीं बढ़ेगी आगे, आ…

उनके मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पोयाम गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था, जहां उसके भाई समेत नक्सलियों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियार से वार कर मार डाला। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने परिजनों के सामने ही पोयाम के शव को जला दिया और फिर वहां से फरार हो गए।

पढ़ें- ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका, राजीव बनर्जी ने दिया..

अधिकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह एक पुलिस दल पोयाम के अवशेषों को एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। उनके अनुसार इस हत्या में शामिल नक्सलियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

 

 
Flowers