रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने नक्सली कमांडर सुमित्रा पुनेम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के अनुसार झीरम नक्सली हमले में यह नक्सली भी शामिल थी। सुमित्रा पूनेम LOS दरभा घाटी दलम की कमांडर थी।
यह भी पढ़ें —सीएम की अध्यक्षता में 3 विकास प्राधिकरणों की बैठक कल, पहली बार मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक
25 मई 2013 को झीरम घाटी हमले में यह शामिल थी, जिसमें 30 से अधिक कांग्रेस नेता नक्सलियों के हमले में शहीद हुए थे। NIA की FIR में भी सुमित्रा की तलाश थी। सुरक्षाबलों के अनुसार इस नक्सली कमांडर के गिरफ्तार होने से एनआईए जांच में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें —कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे राजधानी, कल लेग…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Pzs1h11KwCw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>