सुकमा। सुकमा में नक्सलियों ने फिर अपना खौफ फैलाने की कोशिश की उन्होंने चिंतलनार इलाक़े से विद्युत कर्मियों की एक पिकअप वाहन को रास्ते से लूट लिया है साथ ही इलाक़े मे जगरगुंडा तक चलने वाली यात्री बस को रोक कर आवागमन ना करने की चेतावनी दी है।
पढ़ें-सीएम बघेल का धुआंधार दौरा, चार जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
मामला सुकमा जिले के दोरनापाल से जगरगुंडा जाने वाले मार्ग का है। दरअसल चिंतलनार इलाक़े मे नक्सलियो ने विद्युत कर्मियों की वाहन को नक्सलियो ने रोका और विद्युत कर्मियों के साथ वाहन को चिमलीपेंटा इलाक़े में जंगल की ओर ले गए चिमलीपेंटा गांव के पास वाहन में सवार सभी कर्मियों को तो नक्सलियो ने रिहा कर दिया। लेकिन नक्सलियों वाहन को अपने साथ जंगल की ओर ले गए जिसका अभी तक कोई ख़बर नहीं लग सका है वही दोरनापाल से जगरगुंडा तक चलने वाली यात्री बस को भी नक्सलियों ने शनिवार की साम चिंतलनार जगरगुंडा के बीच नरसापुरम के पास रोका नक्सलियो ने यात्री बस चालक को चेतावनी दी है की इलाक़े मे बस का संचालन पूरी तरह से बंद कर दें।