रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच का फाइनल मैच भिलाई में शनिवार 25 जनवरी को खेला जाएगा। पहली बार छत्तीसगढ़ को महिला क्रिकेट के नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। खास बात है कि मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, 6 गेंद रहते ही …
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टेडियम में शनिवार को शाम को 5 बजे महिला क्रिकेट का फाइनल मैच चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश के बीच खेला जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगी। वहीं दुर्ग आईजी विवेकानंद और महिला क्रिकेट एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी शर्मा खास तौर पर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता
मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे विजेता और उपविजेता टीम के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ साल के पहले विदेश दौ…