भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जहां-जहां कांग्रेस विपक्ष में लंबे समय बैठी, वहां उसका अस्तित्व ही खत्म हो गया, यहां भी यही होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रचंड मतों से जीतेंगे। हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। हमारी सरकार की योजनाओं का ही असर है कि लोग इतनी बड़ी संख्या में मतदान करने घरों से निकले।
उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस 15 वर्ष तक सत्ता से दूर रही है, वहां वहां कभी वापसी नही कर पाई है। गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस वापसी नही कर पाई। अब मध्य प्रदेश में भी यही होने वाला है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग समझदार हैं, वे जानते है कि ठीकरा किसके सर फोड़ना है। कांग्रेस समझ गई है सरकार मध्य प्रदेश में शिवराज की बनने वाली है इसलिए कांग्रेसी हार का ठीकरा फोड़ने का रिहर्सल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कुश्ती, देश में पहली बार पहलवानों के लिए केंद्रीय एग्रीमेंट, डब्ल्यूएफआई की पहल से मिलेगा आर्थिक फायदा
वहीं दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में जीत को लेकर आश्वस्त किए जाने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब जीत को लेकर इतने आश्वस्त है तो फिर क्यों ईवीएम की शिकायत कर रहे हैं। मतदान के बढ़े हुए प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि पिछली दो बार से मतदान प्रतिशत बढ़ा है और इसका फायदा बीजेपी को मिला है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक ओर बीजेपी साथ काम करते है। इस बार भी बीजेपी को ही फायदा मिलेगा। बीजेपी ने प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है, इसलिए इस बार दौ सौ पार का नारा साकार होने जा रहा है।