सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाईकोर्ट से झटका, निर्वाचन की चुनौती को खारिज करने वाली याचिका हुई खारिज | MP Pragya Thakur gets shock from High court, petition rejecting election challenge dismissed

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाईकोर्ट से झटका, निर्वाचन की चुनौती को खारिज करने वाली याचिका हुई खारिज

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाईकोर्ट से झटका, निर्वाचन की चुनौती को खारिज करने वाली याचिका हुई खारिज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 13, 2019 7:22 am IST

जबलपुर। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उस याचिका को ​खारिज कर दिया है जिसमें साध्वी ने अपने निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने का आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें — निर्भया केस: दोषियों को फांसी की याचिका पर सुनवाई टली, पीड़िता की मां बोली- 7 साल तक लड़ाई लड़ी अब एक सप्ताह और..

इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपने फैसले का सुरक्षित कर लिया था, जिसे आज सुनाया गया है। याचिका ख़ारिज करने का आवेदन निरस्त होने का अर्थ यह हुआ कि अब साध्वी प्रज्ञा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें — इंडियन मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, ATS को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि भोपाल निवासी राकेश दीक्षित ने साध्वी के निर्वाचन को चुनौती दी है, जिसमें उन्होने धर्म और भड़काऊ भाषण के आधार पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव याचिका के प्रचलनशील न होने की दलील देते हुए याचिका खारिज करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट द्वारा ठुकरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें — राहुल गांधी के ‘रेप कैपिटल’ वाले बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा, माफी मांगने पर अड़े भाजपा सांसद

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/14w6Q85WXRU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers