मप्र: चलती ट्रेन में युवती की हत्या करने के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी | Mp: Man accused of killing girl in moving train commits suicide in jail

मप्र: चलती ट्रेन में युवती की हत्या करने के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी

मप्र: चलती ट्रेन में युवती की हत्या करने के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 7:00 pm IST

सीहोर, सात जून (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पांच दिन पहले चलती ट्रेन में एक युवती का गला काट कर कथित तौर पर हत्या करने वाले 24 वर्षीय युवक ने सोमवार को यहां जिला जेल में आत्महत्या कर ली।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एसएस चौहान ने बताया कि भोपाल के रहने वाले हत्या के आरोपी सागर सोनी ने यहां जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके कारणों के जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को सीहोर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले इन्दौर-बिलासपुर ट्रेन में सवार मुस्कान की सागर ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सागर सीहोर स्टेशन से पहले ही चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि वारदात के अगले दिन सागर को पुलिस ने भोपाल में गिरफ्तार किया था।

भाषा सं दिमो शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers