भोपाल: पवई विधायक प्रह्लाद लोधी की बर्खास्तगी को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में भाजपा-कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर जहां बुधवार को भाजपा नेताओं ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपते हुए बहाली की मांग की, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार हाई कोर्ट के फेसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रह्लाद लोधी के खिलाफ याचिका दायर करेगी।
गौरतलब है कि तहसीलदार से मारपीट के मामले में भोपाल की विशेष अदालत के फैसले को बदलते हुए प्रह्लाद लोधी की सजा पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी थी। मामले में विशेष आदालत ने विधायक लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा से प्रह्लाद लोधी की सदस्यता खत्म कर दी थी।
वहीं, हाई कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेताओं ने विधानसभा में प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार द्वेषपूर्ण कार्य कर रही है।