MP Election 2023: ग्वालियर। मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज ग्वालियर पहुँचीं, उन्होंने फिर दोहराया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निवेदन संगठन से किया है, उन्होंने उनके चुनौती भरे जीवन वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीडिया उसे गलत सन्दर्भ में ले रही है, यूथ गेम्स, खेलों एमपी गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित खेल मंत्री ने कहा कि बहुत अच्छे परिणाम आये हैं हम जल्दी ही डेटा एनालिसिस कर नए फीडर सेंटर्स खोलेंगे जहाँ से सीखकर बच्चे फिर हमारी एकेडमी में पहुँच सकें।
खेल मंत्री राजे ने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन बहुत कठिन रहा है,मैं राजमाता की बेटी रही लेकिन मेरे सामने बहुत चुनौतियां रही हैं, सभी को अपने जीवन में चैलेंज झेलने पड़ते हैं, मेरी इस बात को दूसरे नजरिए से नहीं देखना चाहिए, मैं स्कूली बच्चों के बीच में थी मैं उन्हें बता रही थी, मैंने उनको बताया कि चैलेंजो से कभी डरना नहीं, हमेशा चैलेंजो से लड़ना चाहिए। MP विधानसभा चुनाव न लड़ने को लेकर एक बार फिर बोली यशोधरा, अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है मुझे रिकवरी के लिए समय ही नहीं मिला, खेलो इंडिया गेम्स के साथ वर्ल्ड शूटिंग का काम देखना पड़ा, फिर लगातार चौथी बार कोरोना हो गया, मुझे खुद को रिकवर करने का समय ही नहीं मिला।
शिवपुरी में मेरे पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है पार्टी जिसे योग्य समझे उसे टिकट दे, तो वहीं MP दौरे के दौरान प्रियंका गांधी के बयानों और आदिवासियों पर की जा रही राजनीति को लेकर बोली कि सबका अपना अपना कहना है, किसी आदिवासी के पास आप जाओगे तो वह भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का प्रशंसा करेगा, इसलिए यह बात देखना बहुत जरूरी है कि आप किसके पास गए हैं और किस माहौल में गए हैं।