Mp Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव की घड़ी धीमें- धीमें नज़दीक आते जा रही है और जैसे- जैसे ये चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे नेताओं की चुनावी गाड़ी की रफ़्तार पकड़ने लगी है। बता दें कि बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची कुछ दिन पहले ही जारी की है। अब तक 78 प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर के पूरे मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। कयास ऐसे लगाए जा रहें है कि एमपी में यूपी जैसा फार्मूला बीजेपी अपनाने जा रही है। एक सीएम दो डीप्टी सीएम जैसा।
तो वहीं आज पीसीसी मुख्यालम में कांग्रेस की प्रेस वार्ता थी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत एंव कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले भी मौजूद रहे। इस दौरान सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि मप्र में जय कमलनाथ के साथ ही विजय कमलनाथ तय है। बीजेपी के लोग कहते हैं कि हमने मध्य प्रदेश से बीमारू राज्य के टैग से मु्क्त कर दिया है। राज्य में 6 साल तक के 51 प्रतिशत बच्चे बौने हैं मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि, क्या ये मप्र का समग्र विकास है?
तो वहीं उन्होंने आगे कहा कि शिवराज जी खुद कहते हैं कि, कुपोषण मप्र के माथे पर कलंक है,श्योपुर, सागर में कुपोषण से पीड़ित कई बच्चे मिले। जिस जिले में जितना बजट चाहिए, उसका केवल 10 प्रतिशत दिया जा रहा है। ये सब मैं ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कर रहा हूं,इस सरकार ने मामले की रिपोर्ट और जांच दबाई है जांच नही कराई जा रही है, जिससे साफ होता है कि, सरकार का एक एक आदमी इसमें मिला हुआ है। तो अब वो कलंक धोने का समय आ गया है, जिसे कांग्रेस सरकार में आने के बाद धोएगी