MP Assembly Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे- वैसे बीजेपी- कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। अब इन्हीं सब को देखते हुए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने किसानों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को घेरा है। कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि किसान को नुकसानी का 40 हजार रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को यह मुआवजा देने से कौन रोक रहा है?
MP Assembly Election 2023: उन्होंने आगे कहा कि मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का मुआवजा देने की बात करते थे। अब आपको किसानों की बदहाली की तस्वीर नजर नहीं आती?
मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2023
MP Assembly Election 2023: आपने किसान कर्ज माफ़ी की योजना बंद करके अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है। आपकी घोषणायें झूठी और फ़रेबी हैं।आपकी इन झूठी घोषणाओं से ऊबकर प्रदेश का अन्नदाता किसान पूछ रहा है कि इन झूठी घोषणाओं को कैसे बोयें और कहाँ उगायें ?