कौशांबी, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार को 30 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी की उनके घर में हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना आज शाम के समय सैनी क्षेत्र में सिराथू मोहल्ले में प्रसाद पटेल के घर में हुई। घटना के समय पटेल घर में नहीं थे।
उन्होंने बताया कि पटेल की पत्नी सरिता की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है जबकि आठ वर्षीय बच्ची का गला घोंट दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है।
भाषा स्नेहा नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)