विधायक राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से निष्कासित, पार्टी से ​बाहर किए जाने के बाद पहुंचे बीजेपी कार्यालय | MLA Rajesh Shukla expelled from Samajwadi Party, BJP office reached after being expelled from the party

विधायक राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से निष्कासित, पार्टी से ​बाहर किए जाने के बाद पहुंचे बीजेपी कार्यालय

विधायक राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से निष्कासित, पार्टी से ​बाहर किए जाने के बाद पहुंचे बीजेपी कार्यालय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 19, 2020 3:29 pm IST

भोपाल। समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं, समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद वे बीजेपी विधायक संजय पाठक के साथ बीजेपी कार्यालय गए हैं। आज राज्यसभा चुनाव में परिणामों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला को समाजवादी पार्टी से बाहर निष्कासित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: DIG ने चाइना एप्लिकेशन्स को डिलीट करने जारी किए आदेश, पुलिस अधिकारि…

राजेश शुक्ला को बीजेपी प्रत्याशी को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के कारण समाजवादी पार्टी ने ये कार्रवाई की है। इस बात की सूचना समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर दी गई थी। बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वे भी बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2 सीट बीजेपी के खात…

मध्यप्रदेश में 3 सीटों के लिए राज्यसभा के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर​ सिंह सोलंकी ने अपने अपने चुनाव जीत लिए हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह भी चुनाव जीत गए हैं।

 

 
Flowers