भोपाल। मध्यप्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों को लूटने का प्रयास किया गया है जिसके तहत उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी करने की कोशिश की गई है।बता दें कि अब जालसाजों ने मध्य प्रदेश के नवागत विधायकों को निशाना बनाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें –रमन दे रहे पोती को अपना समय, कहा- बेटियां सचमुच होती हैं निश्छल प्रेम का प्रतीक
बताया जा रहा है कि जालसाजों ने विधायकों को विधानसभा के उप सचिव ए के श्रीवास्तव के नाम से काॅल कर उनके बैंक अकाउंट के साथ पासवर्ड जानने की कोशिश की थी। लेकिन शक पर होने पर विधायकों ने विधानसभा में शिकायत की। जिसके बाद सच्चाई सामने आई साथ ही इस घटना के बाद विधानसभा ने सभी विधायकों को मैसेज कर अलर्ट किया है कि इस तरह के कॉल से अलर्ट रहें।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
21 hours ago