अंबिकापुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और प्रदेश के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बीच जारी वाक् युद्ध में अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कूद पड़ें हैं। उन्होने कह कि अमरजीत भगत आदिवासी मंत्री हैं ढोल भी बजाते हैं, रेणुका सिंह आएंगी तो अमरजीत ढोल बजायेंगे, बाकी रेणुका सिंह की मंशा कि वो कर्मा में भाग लेना चाहती हैं कि नहीं।
ये भी पढ़ें: प्रशासन ने जब्त की विकास कार्यों की शिलाएं, पूर्व सीएम करने वाले थे लोकार्पण और भूमि पूजन
स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के बीच जारी जुबानी जंग पर कही हैं। टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पार्टी महत्व नहीं रखती
एक रूपता ही समाज की सभ्यता है।
ये भी पढ़ें: राम वनगमन पर्यटन परिपथ और माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण क…
बता यें कि ये तीनों मंत्री सरगुजा संभाग से आते हैं, प्रदेश में कुछ दिन बाद होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर दोनों नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ सरकार के नृत्य महोत्सव पर सवाल खड़े कर दिए हैं तो सरकार के बचाव में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ऐसा पलटवार करते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री को नचाएंगे और वो माढर बजाएंगे।
ये भी पढ़ें: CAA को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- ये काला कानून है, करेंगे विरोध
केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने 27 दिसंबर से रायपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आय़ोजन में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार के मंत्री देश के विभिन्न प्रदेशों में घूम घूम कर मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को आय़ोजन मे आमंत्रित कर रहे हैं, लेकिन आदिवासी मंत्रालय की केन्द्रीय राज्यमंत्री होने के बाद भी उन्हें आज तक इस आय़ोजन का निमंत्रण तक नहीं दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0E8yIEX5FMo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>