भोपाल। उपचुनाव की रणनीति तय करने के लिए आज सीएम के साथ हुई बैठक के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि बैठक में 27 सीटों को जीतने का संकल्प लिया गया है। सीएम ने सबको आदेशित किया है कि क्षेत्र में जायें और काम करें। वहीं क्षेत्र में नाराजगी के सवाल पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, हमारे पास राम-लखन की जोड़ी है तो कांग्रेस के पास बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी है।
ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज बैठक में उप चुनाव में जीत की रणनीति तैयार की गई है। किस तरह से जनता के बीच जाना है, उस पर चर्चा हुई है। CM के जमीनी स्तर पर उतर कर काम करने की नसीहत पर शर्मा ने कहा कि उप चुनाव का रण फतह करने के लिए सभी को एक साथ जमीन पर उतरना है। यही बात सीएम ने सांसद,विधायक,मंत्री और पदाधिकारियों से कही है।
ये भी पढ़ें:सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया
बता दें कि आज उप चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक रखी गई थी। बैठक में CM शिवराज ने विधायक, सांसद मंत्रियों को दो टूक कहा कि यह जलवा रुतबा तभी तक है जब तक सरकार है इसलिए सब भूल भाल कर, सब छोड़कर उप चुनाव में मैदान में उतरना है। हार हाल में 27 के 27 सीट जीतना है। एक भी कम सीट नहीं आनी चाहिए, 100 फीसदी रिजल्ट आना चाहिए। साथ ही सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी नहीं बनना है, सिर्फ माला नहीं पहनाना है और काम करना है।