पंचायत मंत्री सिंहदेव ’हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब, 25 अप्रैल को 39वीं कड़ी का प्रसारण | Minister Singhdev will answer the questions of the audience at the 'Hamar Gram Sabha' program

पंचायत मंत्री सिंहदेव ’हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब, 25 अप्रैल को 39वीं कड़ी का प्रसारण

पंचायत मंत्री सिंहदेव ’हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब, 25 अप्रैल को 39वीं कड़ी का प्रसारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 24, 2021 2:10 pm IST

रायपुर 24 अप्रैल 2021। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार रेडियो कार्यक्रम ’हमर ग्रामसभा’ की 25 अप्रैल को 39वीं कड़ी प्रसारित की जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव आकाशवाणी रायपुर से हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में व्हाट्सएप के माध्यम से श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे।

ये भी पढ़ेंः हद है लापरवाही की! मृतक मरीज को फेंक दिया लावारिस समझकर, परिजनों को बताते रहे स्वस्थ

वे कार्यक्रम में राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।

ये भी पढ़ेंः एक मई से टीकाकरण के लिए वैक्सीन का न्यूनतम मूल्य नि…