IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में बोले मंत्री शिव डहरिया! 'मोर जमीन मोर मकान' योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लोगों को मिलेगा मालिकाना हक | Minister Shiv Dahria said in IBC24's special program #ThankYouCM! People will get ownership rights in urban area

IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में बोले मंत्री शिव डहरिया! ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में बोले मंत्री शिव डहरिया! 'मोर जमीन मोर मकान' योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2020 8:54 am IST

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव डहरिया ने आईबीसी 24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना का लाभ नगरीय निकाय में रहने वाले उन लोगों को मिलेगा जो झोपड़ पट्टी बनाकर शहरों में रहते हैं, राजीव आश्रय योजना के तहत उन्हे पट्टा देकर उसका मालिकाना हक देते हैं। और उनके कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए दो लाख 28 हजार रुपए देते हैं और लोग कुछ पैसे अपने से मिलाकर अपना घर बनाते हैं। इससे उनकी झोपड़िया सुधर जाती हैं, इनमें मूलभूत सुविधाओं का भी प्रावधान किया जाता है, इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में इस योजना का लाभ दिया जा रहा।

ये भी पढ़ेंः #THANKYOUCM: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की दी जानकारी, कहा- हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं

उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक अन्य योजना “मोर मकान मोर चिंन्हारी” योजना के तहत शहरी स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें उन्हे वहीं पर पक्का मकान बना कर देने की योजना है, इन मकानों में पेयजल, शौचालय, स्वच्छ वातावरण, गार्डन आदि बनाकर उन्हे इसका लाभ देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में इसका लाभ हर नगरीय निकाय में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ेंः IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर PWD मं…

 
Flowers