मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ढकेला ठेला, बुजुर्ग को ठेला ढकेलते देख की मदद, बंद पेंशन भी शुरू करने दिए आदेश | Minister Pradyumna Singh Tomar orders to allow dhala pahla, elderly people to see prabhala, shun pensions

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ढकेला ठेला, बुजुर्ग को ठेला ढकेलते देख की मदद, बंद पेंशन भी शुरू करने दिए आदेश

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ढकेला ठेला, बुजुर्ग को ठेला ढकेलते देख की मदद, बंद पेंशन भी शुरू करने दिए आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: January 2, 2021 7:28 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गंदी नालियों की सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने गरीब बुजुर्ग आदमी की मदद करके अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है, मंत्री तोमर एक बुजुर्ग को ठेला ढकेलते देता तो खुद ही उनकी मदद करते हुए ठेला ढकेलने लगे।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत संभाग मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, स्वास्थ्य मंत्…

मंत्री प्रदृमन सिंह तोमर एसबीआई चौराहे पर लोगों की समस्याएं सुनने निकले थे, तभी उनकी नजर एक बुजुर्ग ठेला चालक पर पड़ी तो उन्होंने खुद ही ठेला धकेलकर उसकी मदद करने लगे। इस दौरान उन्होंने ठेला चालक रघुवर पाल से उनकी समस्याएं सुनी और उनकी रुकी हुई पेंशन शीघ्र चालू करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, विद्युत विभाग ने इस तारीख तक के…

 
Flowers