भोपाल। केबिनेट मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल पर कहा कि सरकार को कोई परेशानी नहीं है, सरकार को कोई क्षति नहीं हो रही है। टैक्स में बढ़ोतरी पर गोविंद सिंह ने कहा कि टैक्स कम कराने है तो मोदी से मिलना चाहिए, ट्रांसपोर्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें वे ही टैक्स कम कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब टैक्स कम थे।
ये भी पढ़ें — एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता रद्द, शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद.. जानिए माजरा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए वैट टैक्स पर सफाई देते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि टैक्स अस्थाई रुप से बढ़ाये गए हैं। बारिस के चलते किसान तबाह हो गया है, लाखों गरीब लोगों के घर परिवार बर्बाद हो गए हैं, मध्यप्रदेश की ख़राब हालात को लेकर सबको मदद करना चाहिए। जब भारत सरकार की पाकिस्तान से लड़ाई हुई थी तब सबने मदद की थी। इस समय मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से हालात खराब हुए हैं, इसलिए सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़ें — कृषि उपज मंडी का करोड़पति लेखापाल, 3 घर, 2 कार, डेढ़ लाख कैश के साथ…
वहीं पटवारियों की हड़ताल पर बोले मंत्री गोविंद सिंह कहा कि अभी हड़ताल को दो दिन हुए हैं, अभी ऐसी कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही उन्होने जिला कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के विषय में भी सफाई दी। मंत्री ने कहा किसी के बीच विवाद नहीं हुआ, गलत अफवाह उड़ाई जा रही है।
ये भी पढ़ें — टाईगर रिजर्व के बफ़र जोन में वनों की अवैध कटाई, जांच करने पहुंचे अफस…
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/e89gUkQ0DFQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>