रायपुर,छत्तीसगढ़। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं। वे समारोह के मुख्य अतिथि हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने उनकी अगुवानी की। उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के सांइस कालेज मैदान में आज से आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
उद्घाटन सत्र में नाइजीरिया, फिलीस्तीन, छत्तीसगढ़ के गौर सिंग नर्तक दल, होजागिरी-त्रिपुरा के दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 2 से 3 बजे तक अतिथि प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे।
आयोजन स्थल पर दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक विवाह संस्कार विधा पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक मुख्य मंच पर राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्य आतिथि होंगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2021 में शामिल होने 07 देश 27 राज्य और 06 केन्द्र शासित प्रदेशों से आए नर्तक दल पूरे जोश और उत्साह के साथ रंगा-रंग प्रस्तुति देंगे।