इंदौर। इंसान के शरीर से सांप का जहर निकालने के किस्से तो बहुत है। लेकिन किसी सांप की जान बचाने के लिए उसके शरीर से कोई इंसान जहर बाहर निकाले तो हर कोई हैरत में पड़ सकता है। ऐसा ही वाकया इंदौर में हुआ है। यहां सर्प प्रेमी और आयकर विभाग में काम करने वाले अधिकारी ने सांप की जान बचाने के लिए सांप के मुंह से जहर खींचकर बाहर निकाला।
देखें वीडियो-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fpvBTzNQ_JI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पढ़ें- गुटखा खाने वाले कर्मचारियों पर सख्ती बरतेगी सरकार, वेतन काटने के साथ हो सकती है कार्रवाई.. जानिए
दरअसल,शनिवार शाम को इंदौर के कनाड़िया बायपास पर झलरिया गांव के बिरला स्कूल में सांप निकल आया था। घोड़ा पछाड़ प्रजाती के इस सांप को देखकर यहां के कर्मचारियों ने उस पर किटनाशक डाल दिया। इससे सांप अचेतन हो गया था। सांप की स्थिती को देखकर सांप पकड़ने में एक्सपर्ट आयकर विभाग में काम करने वाले शेरसिंह गिन्नारे को बुलाया गया।
पढ़ें- कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना राम्…
मौके पर पहुंचने पर सांप की नाजुक हालत को देखते हुए पहले तो गिन्नारे ने सांप पर ठंडा पानी डाला फिर उन्होंने अपने सांप विशेषज्ञ मित्र से जानकारी लेकर पहले सांप के मुंह में स्ट्रॉ डाली और स्ट्रॉ के दूसरे सिरे को अपने मुंह लगाकर स्ट्रॉ के जरिेए सांप के शरीर में पानी डाला और बाद में सांप को उल्टा कर उसकी पूंछ पर दबाव बनाया। इससे सांप ने उल्टी कर दी और उसके शरीर के अंदर गया किटनाशक बाहर आ गया। हालांकि,कीटनाशक पूरी तरह से बाहर नहीं आया। लेकिन दो दिनों तक लगातार ठंडा पानी डालने से पूरी तरह से सांप का जहर बाहर आ जाएगा। उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
दूषित हो रही नर्मदा, उद्गम कुंड में बजबजाने लगे कीड़े.. देखिए