रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरूवार को नया रायपुर स्थित महानदी भवन में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर 12 बजे से और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर 1 बजे से होगी।
ये भी पढ़ें: CRPF जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी
बता दे कि बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के लिए प्रभावी खेल ताईक्वांडो का प्रदर्शन देखा और बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: EOW Raid: रिटायर्ड SDO के साथ फंसी बीजेपी विधायक की गर्दन, मिले
बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवदेनशील पहल पर अब तक तीन हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को उनकी गंभीर बीमारियों के समुचित और बेहतर ईलाज के साथ ही अन्य विपत्तियों से निपटने के लिए करीब 38 करोड़ रूपए की सहायता राशि दी गई है।